दिल्ली पर ‘दीदी’ का फोकस

फोकस भारत। बंगाल की ‘दीदी’ का अब दिल्ली पर फोकस नजर आ रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  (Mamata Banerjee )दिल्ली के दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बुधवार को वे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi )से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंचीं। मीटिंग में राहुल गांधी भी मौजूद थे। सोनिया से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे चाय पर बुलाया था, राहुल जी भी वहां मौजूद थे।

हमने राजनीतिक परिस्थितियों, पेगासस और कोरोना की ​​स्थिति और विपक्ष की एकता पर चर्चा की। यह बहुत अच्छी मुलाकात थी। मुझे लगता है कि भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। विपक्ष की एकता के सवाल पर ममता ने कहा कि सोनिया गांधी भी विपक्षी गठजोड़ को मजबूत देखना चाहती हैं। इसके लिए कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों पर और क्षेत्रीय दलों को कांग्रेस पर भरोसा करना होगा।

ममता बनर्जी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, ‘भाजपा मजबूत पार्टी है। विपक्ष उससे ज्यादा मजबूत होगा। उम्मीद है कि 2024 में विपक्ष इतिहास रचेगा।’ ‘अगर विपक्ष की ओर से कोई दूसरा चेहरा भी सामने आता है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।

 

 

 

mamata banerjee meet sonia gandhi sharad pawar arvind kejriwal delhi