जैसलमेर कलेक्टर की अपील लाई रंग, कोरोना काल में मददगार बनी अडानी ग्रीन एनर्जी कंपनी

फोकस भारत। राजस्थान के जैसलमेर में कोरोना का कहर बरस रहा है और तमाम जिला प्रशासन व चिकित्सा महकमस इससे बड़ी मुस्तैदी से लड़ रहा है। जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने सभी से अपील की थी कि वे कोरोनाकाल में एक दूसरे का साथ दें तथा कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से लड़ाई में मददगार बने। सोलर के क्षेत्र में कार्य कर रही अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी ने सकारात्मक कदम उठाते हुए । इस कोरोना काल में जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आधुनिक सुविधाओं के साथ एक एंबुलेंस मुहैया करवाई है। निजी कंपनियों में सबसे पहले अडानी ग्रुप ने पहल करते हुए कोरोना काल में जिला प्रशासन की मदद को आगे आई है। कंपनी के प्रतिनिधि आलोक चतुर्वेदी ने बताया कि वह आगे भी इस तरह के सामाजिक सरोकार के कार्य करते रहेंगे।

 

रिपोर्ट – सिकंदर शैख