फोकस भारत। नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार देश में कोरोना संकट से निपटने में पूरी तरह असफल(COVID 19 situation) हो गई है। और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) आखिरकार दबाव के आगे नतमस्तक हो गए और सेना को बुला लिया(Covid 19 Armed Forces Granted Emergency Financial Powers )। रक्षा मंत्रालय(Raksha Mantri) ने सेना को इमरजेंसी फाइनेंशियल पॉवर दे दिए हैं। सरकार ने विशेष वितीय और अन्य एमरजेंसी पावर सेना(Armed Forces) को दिए है। अब इस नयी स्थिति में सेना अस्पतालों को हैन्डल व मैनेज करेगी। आवश्यक मेडिकल सामान खरीद सकेगी और कोविड से निपटने के लिए विशेष सुविधाएं स्थापित कर सकेगी। मसलन आम प्रतिक्रिया है कि अगर यह ‘एमरजैंसी पावर’ पहले ही दे दिये गए होते, जैसी मांग पहले से उठ रही थी, तो शायद इतना ज्यादा प्रसार नही होता कोविड का और शायद मौते भी कम होती।
मोदी सरकार की विफलता
इस कोरोना महामारी(Corona Pandemic) से निबटने की कोशिश करते हुए न तो मोदी(PM MODI) कहीं नजर आए और न ही उनके मंत्रीगण। सरकार के सूत्रों ने कहा कि यह काम तो बहुत पहले ही कर देना चाहिए था, क्योंकि लम्बे समय से हजारों लोग मर रहे है। यह भी उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री कार्यालय(PMO) जिसका सरकार, मंत्रालायों और पार्टी पर नियंत्रण है, वो भी महामारी से निबटने के लिए न तो कॉल सेन्टर स्थापित किए है और न नियंत्रण कक्ष और टास्क फोर्स ।
covid 19 armed forces granted emergency financial powers to fight corona pandemic by mod govt
COVID 19 situation
granted Emergency Financial Powers to the Armed Forces
Armed Forces
Raksha Mantri