क्या पीरियड के दौरान वैक्सीन लेना सुरक्षित है, जानिए भारत सरकार इस बारे में क्या कहती है ?

फोकस भारत। 18 साल से अधिक के सभी लोग 1 मई से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाई गई वैक्सीन ले सकेंगे, लेकिन एक सवाल पर अफवाह फैलाई जा रही है कि  पीरियड के दौरान वैक्सीन लेना सुरक्षित नहीं है। इस मैसेज के वायरल होने के बाद पीआईबी ने एक बयान जारी कर कहा, “मैसेज जिनमें ये कहा जा रहा है कि लड़कियों और महिलाओं को पीरियड के पाँच दिन पहले और पाँच दिन बाद वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए, वो फ़ेक है। इस अफ़वाह पर विश्वास न करें।”

 सरकार का स्पष्टीकरण

सोमवार को स्वास्थ्य मामलों पर नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि परिस्थितियां ऐसी हैं कि बिना जरूरत के बाहर ना जाएं और घर के अंदर परिवार के साथ रहने पर भी मास्क का प्रयोग करें। मास्क पहनना बहुत जरूरी है, अपने घर पर लोगों को बुलाने से बचें। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावित नहीं होने दे सकते, वास्तव में वैक्सीनेशन को बढ़ाया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि महिलाएं माहवारी के समय भी वैक्सीन का टीका लगवा सकती है। इस बारे में बहुत सारे सवाल पूछे जा रहे हैं और इसका जवाब हां है। माहवारी के समय भी महिलाएं वैक्सीन का टीका लगवा सकती है, टीकाकरण को टालने की कोई आवश्यकता नहीं है।