किसान आंदोलन 19वां दिन: सिंघू बॉर्डर पर किसानों ने लगाया ब्लड डोनेशन कैम्प

फोकस भारत। किसान आंदोलन को आज 19वां दिन है। सिंघू बॉर्डर पर यूनाइटेड सिख संगठन और नोएडा चेरिटेबल ब्लड बैंक ने मिलकर ब्लड डोनेशन ड्राइव चलाई है, इस ड्राइव को आज से ही शुरू किया गया है।

किसानों को मनाने और आंदोलन खत्म कराने के लिए सरकार भी एक्टिव है, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गृहमंत्री अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे हैं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी किसानों को समझाने की जिम्मेदारी दी गई है, तोमर और राजनाथ सिंह दोनों सभी से अलग-अलग बात करेंगे, लेकिन, पंजाब के किसान नेताओं की जिम्मेदारी अमित शाह ने अपने पास रखी है। वहीं किसानों के समर्थन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी आज उपवास रखने का ऐलान किया है।