ICC T20 रैंकिंग में बढ़ा फेरबदल, बाबर आजम को पीछे छोड़ डेविड मलान बने नंबर 1

डेस्क। बुधवार आईसीसी ने अपनी ताज़ा रैंकिंग जारी की। इसमें टी20 में बल्लेबाज़ों की सूची में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड मलान पहले स्थान पर पहुंच गए है। मलान ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में बेहद शानदार पारियां खेली थी। जिसके बदौलत उन्होंने पहले स्थान पा लिया है। मलान ने पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम को पछाड़कर पहला स्थान प्राप्त किया है।

आपको बता दें 33 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान इससे पहले नम्बर पांच पर काबिज थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में 129 रन बनाए हैं। डेविड मलान पांचवें स्थान से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।  पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अब दूसरे स्थान पर हैं।

भारत के लोकेश राहुल और विराट कोहली शीर्ष-10 में अपने-अपने स्थान कायम रखे. हालांकि राहुल को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वो नंबर-4 पर आ गए हैं, जबकि कप्तान कोहली आगे बढ़ते हुए नौवें स्थान पर आ गए हैं। अब क्रिकेट का सबसे बढ़ा महाकुंभ आईपीएल शुरू होने जा रहा है। ये सभी बड़े सितारे उसमें अपना दमखम दिखाते नज़र आएंगे।