देश में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 96 हज़ार नए मामलें आए सामने

Coronavirus in Rajasthan । देश में कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है। अब हर रोजाना के मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पास पहुंच गया है। देश में एक दिन में अब तक सर्वाधिक 96 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा पढ़कर 44 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में देश में 11 सौ से अधिक मरीजों ने अपनी जान गवां दी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के अब तक सर्वाधिक 95,735 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 1172 मरीजों की मौत हुई है। देश में कोविड-19 के कुल मरीजों का आंकड़ा 44,65,864 हो गया है। जिनमें से देश में कोरोना वायरस के कारण 75062 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में इन तीन जिलों में कोरोना का सर्वाधिक कहर:

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 1610 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 95736 पहुंच गया। प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां अब तक 13929 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद जयपुर में 13674, अलवर में 8621 केस सामने आए हैं।