आईपीएल में धमाका करने को तैयार है ‘किंग कोहली’ 

Virat Kohli IPL 2020| कोरोना महामारी के चलते सभी तरह के खेलों पर बैन लगा दिया गया। उनमे से एक हैं  क्रिकेट। क्रिकेट दुनियाभर में खेला और देखें जाने वाला खेल है। कोरोना के कारण क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईपीएल भी स्थगित करना पड़ा। लेकिन अब आईपीएल की शुरुआत सितंबर में होने जा रही है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया।

 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की फिटनेस के बारे में सभी जानते है। क्रिकेट जगत में सबसे फिट खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल है। आईपीएल में भी विराट कोहली का जलवा बरक़रार रहता है। ऐसे में आईपीएल की तारीख निश्चित होने के बाद कोहली भी वर्कआउट करते नज़र आ रहे है। विराट कोहली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है।

 

कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कोहली ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है ये IPL 2020 की तैयारी है। आईपीएल में विराट कोहली आरसीबी के लिए कप्तानी करते है। अभी तक उनकी टीम एक बार भी चैम्पियन नहीं बनी है। देखना है कि इस बार क्या आईपीएल में कोहली अपनी टीम को खिताब दिला पाएंगे या नहीं..