आपके इलाके में भारी बारिश की संभावना !

  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
  • गुजरात, असम-अरुणाचल में बहुत भारी वर्षा की संभावना
  • पूर्वी राजस्थान समेत उत्तर भारत के कुछ इलाकों में होगी भारी वर्षा

फोकस भारत। अगर आप भीषण गर्मी और उमस में झुलस रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म। अगर आप पूर्वी राजस्थान के निवासी हैं तो आपके इलाके में भारी बारिश आने वाली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने भारी बारिश की यह चेतावनी जारी की है।

जुलाई आधे से ज्यादा निकल गया है। राजस्थान के कई इलाकों में सावन सूखा बीत रहा है और भयंकर गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक राहत भरी चेतावनी जारी है। विभाग ने उत्तर भारत के कुछ इलाकों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गौर हो कि बिहार, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर के कई इलाकों में बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। लेकिन उत्तर भारत के कई राज्य आंशिक और खंड वर्षा के कारण गर्मी से बेहाल हैं। ऐसे में लोगों के साथ साथ किसानों को भी बारिश का इंतजार है। पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में गरज के साथ चक्रवाती हवाएं चलने का भी अंदेशा जारी किया गया है। साथ ही कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

 

भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट-

गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ, अरुणाचल प्रदेश-असम-मेघालय में

भारी वर्षा का अलर्ट-

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली

गरज के साथ आंधी-तूफान-

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम-मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम-त्रिपुरा, केरल, तमिलनाडु-पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ आंधी तूफान का अलर्ट जारी

आईएमडी ने मछुवारों को सलाह भी दी है कि वे समुद्र में न जाएं। बता दें कि मानसून की अक्षीय रेखा जैसलमर, अजमेर, ग्वालियर, सतना, डाल्टनगंज, दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से तक बनी हुई है, कुछ इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

रिपोर्ट – आशीष मिश्रा