महिला MLA ने लिखा CM को पत्र, ‘पहलू खान’ मामले की हो दोबारा जांच
फोकस भारत। राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा से विधायक साफिया जुबैर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पहलू खान मामले की दोबारा जाचं के लिए पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि ‘पहलू खान का परिवार किसी गलत कारोबार में शामिल नही है, पिछली भाजपा सरकार ने उनक पर गलत तरीके से उनपर गोहत्या और तस्करी की धाराओं में मुकदमे दर्ज किया था। गलत जांच पर चार्जशीट तैयार









