महिला MLA ने लिखा CM को पत्र, ‘पहलू खान’ मामले की हो दोबारा जांच

फोकस भारत।  राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा से विधायक साफिया जुबैर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पहलू खान मामले की  दोबारा जाचं के लिए पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि ‘पहलू खान का परिवार किसी गलत कारोबार में शामिल नही है, पिछली भाजपा सरकार ने उनक पर गलत तरीके से उनपर गोहत्या और तस्करी की धाराओं में मुकदमे दर्ज किया था। गलत जांच पर चार्जशीट तैयार की गई , मेरा आपसे निवेदन है कि इस मामले की दोबारा जाचं की जाए’

आपको बता दें कि अलवर एसपी अनिल देशमुख ने बताया कि 24 मई को राजस्थान गोजातीय पशु अधिनियम 1995 के तहत तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। पहलू खान की मौत हो चुकी थी, इसलिए उनका नाम शामिल नहीं किया गया। हालांकि, उनका नाम चार्जशीट की समरी में था। पुलिस अपने रुख पर कायम है कि जांच में पहलू खान, उसके बेटों और ट्रक ऑपरेटर खान मोहम्मद के खिलाफ मामला साबित हुआ है। दरअसल अलवर में जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर 1 अप्रैल 2017 को भीड़ ने गो तस्करी के शक में पहलू खान को पीटा था। खान अपने बेटों के साथ जयपुर के एक मेले से मवेशियों को खरीद कर हरियाणा के नूह स्थित अपने घर ला रहा था। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई हैं। एक एफआईआर में पहलू और उसके परिवार पर हमला करने वाली भीड़ को आरोपी बनाया गया है। वहीं, दूसरी एफआईआर पहलू खान और उसके परिवार के खिलाफ की गई है। इस एफआईआर में पहलू और उसके परिवार पर गो तस्करी का आरोप लगाया गया।

Leave a Reply