राजस्थान BJP अध्यक्ष मदन लाल सैनी का निधन, जानलेवा बीमारी ने ली जान

फोकस भारत। राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी का सोमवार शाम निधन हो गया। 76 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। शुक्रवार को उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया था। उससे पहले जयपुर के एक निजी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सैनी को लास्ट स्टेज का कैंसर निकला । जब तक मालूम चला तब तक देर हो चुकी थी।

 

कौन थे मदन लाल सैनी

मदन लाल सैनी का जन्म 13 जुलाई 1943 में सीकर में हुआ था। वह जनसंघ के समय से राजनीति में सक्रिय थे। सैनी झुंझुनूं के गुढ़ा (उदयपुरवाटी) विधानसभा से विधायक भी रहे। इसके बाद इन्होंने झुंझुनूं लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ा, लेकिन बहुत कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा दरअसल सैनी ने भारतीय मजदूर संघ के साथ जुड़कर भी काम किया। सैनी भाजपा प्रदेश महामंत्री, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। जून 2018 में राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष बनाए गए थे। उनके एक बेटा और 6 बेटियां हैं।

 

Leave a Reply