डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेहमान टीम ने जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों के साथ गेंदबाज़ों ने भी अपना दमख़म दिखाया। बिना स्टीव स्मिथ के खेलने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान टीम 9 विकेट खोकर 275 रन ही बना पाई।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट जल्द गिर जाने के बाद ऑलराउंडर मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 294 रन तक तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मार्श ने 135 गेंद पर 73 जबकि मैक्सवेल ने 59 गेंद पर 77 रन बनाए। इसके अलावा मैक्सवेल ने 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान इंग्लैंड टीम ने शुरूआती झटकों के बावजूद अपनी पकड़ बनाई रखी। लें बेरिस्टो के आउट होने के बाद टीम की सारी उम्मीद टूट गई। बेयरस्टो ने 107 गेंद पर 84 रन बना तो बिलिंग्स ने 110 गेंदों पर 118 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ एडम जम्पा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट चटकाए।