निकोलस पूरन का बड़ा धमाका, CPL 2020 में ठोका पहला शतक

डेस्क। कोरोना के बाद अब क्रिकेट का रोमांच भी मैदान पर देखने को मिल रह है। कैरेबियन लीग में रविवार को खेले गए मैच में सीजन में पहला शतक देखने को मिला है। ये शतक विंडीज क्रिकेटर निकोलस पूरन के बल्ले से निकला। निकोलस पूरन ने सैंट किट्स एंड नेविस पैटरियट्स के खिलाफ गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए शतक ठोका है।

20 मैच से नहीं लगा कोई शतक:

कैरेबियन लीग के इस सीज़न के अब तक 20 मैच तक किसी भी बल्लेबाज़ ने शतक नहीं लगाया है। लेकिन निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबबाज़ी करते हुए शतक जड़कर टीम कोई जीत दिलाई। इस टूर्नामेंट में टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ खेलते है। निकोलस पूरन ने दूसरी पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए मैच जीताऊ शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया।

45 गेंदों में नाबाद 100 रन की ताबड़तोड़ पारी:

आपको बता दें विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 45 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेलकर सभी को चौंका दिया। इस पारी में पूरन ने 4 चौके और 10 छक्के लगाए। इस पारी में निकोलस पूरन का स्ट्राइकरेट 222 का रहा। पूरन ने ईश सोढ़ी के ओवर में छक्का जड़कर अपना शतक पूरा करते हुए टीम को जीत दिलाई।