न्यूज़ीलैण्ड के इतिहास में पहली बार किसी अपराधी को दी गई बिना पैरोल की उम्रकैद

डेस्क। पिछले साल मार्च में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में एक व्यक्ति ने मज्सिद में जाकर अंधाधुंध फायरिंग की दिलदहला देने वाली घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में करीब 51 लोगों की मौत होगी। जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। आरोपी ने इस घटना को फेसबुक पर लाइव किया था। न्यूज़ीलैण्ड में इस आतंकी को कोर्ट ने बिना पैरोल उम्रकैद की सजा दी है।

 

इस हमलावर ने उस दिन कत्लेआम की फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग की थी और ‘सफाई कर रहा हूं’ जैसी बातें भी कही थीं। ब्रेंटन नाम के इस शख्स के खिलाफ कुल 82 मामलों में सुनाई गई थी. हर कत्ल और हर इसके प्रयास के लिए सजा सुनाई गई है। ब्रेंटन की सजा पर क्राइस्टचर्च हाईकोर्ट के मुख्य जज कैमरून मेंडर ने कहा- ”यह बहुत बड़ा जघन्य अपराध है और इंसानियत के बिल्कुल खिलाफ है। यह अचंभित करने वाली घटना है कि किसी व्यक्ति के अंदर इतनी नफरत भी हो सकती है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब किसी आरोपी को बिना पैरोल के उम्रकैद सुनाई गई है। आतंकी की सजा के ऐलान के दौरान पीड़ित परिवार मौजूद रहे. इस मामले की सुनवाई एक साल में पूरी हुई है।