आपने खाया मदुरै का ‘मास्क परांठा’ ?

  • ये मास्क लगाने का नहीं, खाने का है
  • ट्रेंड कर रहा है मास्क परांठा 

फोकस भारत। सोशल मीडिया पर मदुरै का मास्क परांठा ट्रेंड कर रहा है। कहते हैं खाली दिमाग शैतान का घर। लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। लॉकडाउन के खाली समय में लोगों ने भरपूर इनोवेशन किये हैं। उन्हीं आविष्कारों की फेहरिस्त में अब सामने आया है मास्क परांठा। जिसकी शक्लो-सूरत वायरस से बचाव के लिए चेहरे पर लगाने वाले मास्क जैसी है, लेकिन इस लजीज परांठे को खाया जा सकता है। ये अलग बात है कि अपनी डिजाइन के कारण यह कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता फैला रहा है और सोशल मंच पर खूब शेयर किया जा रहा है।

क्यों ट्रेंड कर रहा है ‘मास्क परांठा’ ?

दरअसल, मौजूदा दौर में जिस चीज़ का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है वह है- मास्क। हर चेहरे पर मास्क आपको नजर आ ही जाता है। ऐसे में मास्क को रसोई में भुनाया है मदुरै के एक रेस्टोरेंट ने। यहां आने वाले ग्राहकों को मास्क परांठा परोसा जा रहा है जिसे लोग खूब चाव से खा भी रहे हैं और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं। इस परांठे की बनावट हूबहू मास्क जैसी है। रेस्टोरेंट के मैनेजर पूवालिंगम का कहना है कि इस मास्क के जरिये वे कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता लाना चाहते हैं और मास्क की आवश्यकता समझाना चाहते हैं। मदुरै के टेंपल सिटी रेस्टोरेंट में यह एक पराठा 50 रुपए में आपके लिए पैक कर दिया जाएगा। हालांकि मदुरै में कोठु परांठा, कीमा परांठा, वीचु और मिर्च परांठा पहले से खाने के शौकीन लोगों के बीच फेमस था लेकिन मास्क परांठा ने सबको फीका कर दिया है। परांठे का डिजाइन बनाने वाले केएल कुमार का कहना है कि  वे चाहते हैं कि लोग खाना खाते वक्त भी ये ध्यान रखें की बाहर जाते वक्त उन्हें मास्क  जरूर पहनना है। वे इसे लेकर चर्चा करेंगे तो निश्चित रूप से जागरुकता बढेगी।

सोशल मीडिया पर इस मास्कनुमा परांठे को लेकर लोग अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा रहे हैं। कुछ लोग इसे जागरुकता की अनोखी मिसाल करार दे रहे हैं तो कुछ हास्य व्यंग्य के अंदाज में लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वे अपना मास्क ही न खा जाएं।

मदुरै में कोरोना के हालात

दरअसल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेस्टोरेंट में भोजन करना बंद है, ऐसे में भोजन को पैक कराकर घर ले जाने की छूट दी हुई है। मदुरै में इस रेस्टोरेंट में ग्राहक को परांठा दिखाकर कोरोना जागरुकता का संदेश दिया जाता है फिर परांठा पैक कर दिया जाता है। मदुरै में कोरोना के मामले 5 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं, अब तक 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 12 जुलाई तक राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया है। ऐसे में मास्क पराठे को लेकर लोगों में क्रेज बना हुआ है।

रिपोर्ट- आशीष मिश्रा  

Leave a Reply