Haryana News: हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आखिरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला, पीएम मोदी ने पलवल की रैली में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा से काफी ज्यादा अंतर रहा है, उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि आपके पड़ोस में हिमाचल प्रदेश है, वहां हिमाचल के लोगों को कांग्रेस ने बड़ा धोखा दिया है, हिमाचल प्रदेश कभी कांग्रेस को इसके लिए माफ नहीं करेगा,कांग्रेस ने वहां चुनाव जीतने के लिए कहा था कि हर महीने पैसे देंगे, आज दो साल हो चुके हैं लेकिन वहां के लोगों को कुछ नहीं मिला, पहली कैबिनेट में लाखों नौकरियों में मुहर लगाने का वादा किया था, कर्मचारियों को सपने दिखाए गए, आज उनको सैलरी समय पर नहीं मिल रही है, कांग्रेस के लोगों को हिमाचल से माफी मांगनी चाहिए, लेकिन इन्हें ठगी की लत लगी है.,अब हरियाणा के लोगों को भी ठगी की लत के कारण झूठे वादे बेच रहे हैं
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को लगता था कि दस साल हो गए, हरियाणा वाले इन्हें थाली में परोस कर सत्ता देंगे, यही गलतफहमी कांग्रेस को मध्य प्रदेश में भी थी, वहां वे जश्न मनाने लगे थे, लेकिन वोटिंग के दिन एमपी की जनता ने कांग्रेस को दिन में तारे दिखा दिए, यहां आपके पड़ोस में राजस्थान है,वहां भी कांग्रेस ने किसानों और युवाओं को भड़काने की कोशिश की थी, लेकिन हुआ क्या कांग्रेस धड़ाम हो गई, हरियाणा में भी कांग्रेस धड़ाम होने जा रही है
pm modi targets congress palwal rally of haryana assembly election 2024