Punjab: बुलेट प्रूफ ग्लास से मुख्यमंत्री भगवंत मान का भाषण, क्यों बना आलोचना की वजह

Punjab: पंजाब में  15 अगस्त के  बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann 15 August Speech In Bulletproof Glass) की चौतरफा आलोचना हो रही है, दरअसल, मामला यह है कि वह जालंधर में 15 अगस्त पर जनता को संबोधित कर रहे थे, लेकिन बुलेट-प्रुफ ग्लास के अंदर से, जैसे ही उनका यह वीडियो सामने आया विरोधी पार्टियां उन पर जमकर हमला बोलने लगी है, उनकी आम आदमी पार्टी की सहयोगी दल कांग्रेस ने भी उन पर जमकर हमला बोला है

दरअसल, भगवंत मान ने जालंधर में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर बुल्टप्रूफ केबिन से भाषण दिया, पंजाब पुलिस ने बुलेटप्रूफ ग्लास स्क्रीन 16 लाख रुपये में विशेष रूप से खरीदा था, इसके बाद से उनकी खूब आलोचना हो रही है, इंडिया गठबंधन में उनके पार्टी की सहयोगी दल कांग्रेस के नेता भी जोरदार हमला कर रहे हैं

 

 

 

 

punjab cm bhagwant mann 15 august speech bullet proof glass stage