Mahua Moitra cash for query case : महुआ मोइत्रा ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में लोकसभा से निष्कासित

Mahua Moitra cash for query case : तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (mahua moitra cash for query) को पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा से निकाल दिया गया है, लोकसभा में महुआ मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया है, महुआ के खिलाफ ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के आरोपों को लेकर एथेक्स कमेटी की रिपोर्ट के मामले में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही स्थगन के बाद हुई,

लोकसभा से निष्कासित किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने कहा है कि एथिक्स कमेटी के पास उन्हें निष्कासित करने की सिफ़ारिश करने का कोई अधिकार नहीं है, उन्होंने कहा कि इस कंगारू कोर्ट में जो कुछ हुआ, वो बताता है कि अदानी को बचाने के लिए मोदी सरकार क्या कुछ कर सकती है

 

 

mahua moitra cash for query case lok sabha discusses ethics report