Rajasthan BJP Observer : राजस्थान में CM के लिए 3 पर्यवेक्षक नियुक्त

Rajasthan BJP Observer- राजस्थान में मुख्यमंत्री के चयन के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने एक कदम आगे बढ़ा लिया है, बीजेपी ने राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं, पार्टी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(rajnath singh), राज्यसभा सांसद सरोज पांडे saroj pandey और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े vinod tawde को पर्यवेक्षक बनाया है. बीजेपी के ये तीनों दिग्गज अब राज्य में जाकर मुख्यमंत्री पद के लिए विधायकों से बातचीत करेंगे और फिर पूरी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे

बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व इन ऑब्जर्वर्स की रिपोर्ट के आधार पर ही राजस्थान के मुख्यमंत्री चुनेगा,  केंद्रीय नेतृत्व द्वारा चुने जाने के बाद विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के दावेदार के नाम का ऐलान किया जाएगा और वहां औपचारिक सहमति ली जाएगी, इसके बाद मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख तय की जाएगी

bjp appointed observers madhya pradesh rajasthan chhattisgarh-भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में से तीन राज्यों में मिली जीत के बाद आज यानी  शुक्रवार को तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान कर दिया है, बीजेपी ने इन जीते हुए राज्यों में मुख्यमंत्रियों के चयन में सहायता के लिए तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित नौ पर्यवेक्षकों की घोषणा की है,  मध्य प्रदेश में विधायक दल के नेता के चयन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ में विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सर्वानंद सोनावाल तथा पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है

 

bjp appointed observers madhya pradesh rajasthan chhattisgarh