Rajasthan Election 2023: BJP का साथ छोड़ Congress में शामिल हुईं साध्वी Anadi Saraswati

Rajasthan Election 2023 -साध्वी अनादि सरस्वती (sadhvi anadi saraswati) ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है, पीसीसी वॉर रूम में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी रंधावा और CWC सदस्य मोहन प्रकाश ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई, अनादि सरस्वती स्वतंत्रता सेनानी हेमू कालानी के परिवार से हैं, साध्वी अनादि ने कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद कहा कि काम करना और काम का प्रचार करने में अंतर है, गहलोत सरकार ने गायों के लिए जो काम किया वो आज धरातल पर है,धर्म की पहचान कर्म से है

दरअसल अनादि बीजेपी से टिकट चाह रही थी, सनातन विषय पर खुलकर बोलने वाली अनादि हिंदुत्व विषय पर फायर ब्रांड है, वासुदेव देवनानी के विरोधी चाहते थे अनादि को बीजेपी का टिकट मिले लेकिन ऐसा नहीं हो पाया,अब बीते दिन दिनों से कांग्रेस नेताओं से मुलाकात चली, दिल्ली में सीएम अशोक गहलोत समेत 4 प्रमुख नेताओं से जोधपुर हाउस में मुलाकात हुई थी, वहीं कांग्रेस भी अजमेर उत्तर में मजबूत चेहरा ढूंढ रही थी, जिसके जरिए देवनानी के सिंधी वोट में सेंध लगाई जा सके, साथ ही कंग्रेस टिकट से सनातन धर्म का संदेश दिया जा सके

 

 

 

 

rajasthan assembly election 2023 sadhvi anadi saraswati joins congress