मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे बारां, राजस्थान में एक साथ 2222 जोड़ों की शादी, लंदन से पहुंची गिनीज बुक की टीम

Rajasthan News – राजस्थान के बारां जिले में शुक्रवार को  खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की अगुवाई में यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) वाली शादी (Rajasthan Mass Wedding of 2222 Couples) के हजारों लोग गवाह बने हैं। बारां NH 27 के पास इस सर्वधर्म निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे हैं। एक साथ 2222 वर-वधु यहां हमसफर बने हैं। इनमें से 2111 हिंदू जोड़ों ने फेरे लिए हैं और 111 जोड़ों ने मुस्लिम निकाह पढ़ा है।

दरअसल वरमाला कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हुए। वर वधु को आशीर्वाद देने ये सभी नेता हेलीकॉप्टर से बारां पहुंचे। हजारों की तादाद में हाड़ौती समेत राजस्थान भर से अन्य राज्यों से दूल्हा-दुल्हन के जोड़े और उनके मेहमान सम्मेलन में पहुंचे हैं। ऐसे में सड़कों के साथ मोबाइल नेटवर्क तक जाम है। वहीं इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कई कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इन रिकॉर्ड्स को दर्ज करने के लिए लंदन से गिनीज बुक की टीम भी सम्मेलन में पहुंची है। खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान उठा रही है।

r