Rajasthan News:राज्य के युवाओं को मिलेगी नई तकनीको की जानकारी, राजस्थान के अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर संभाग में राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलोजी (आर-केट) केंद्र खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने गुरुवार को इसके लिए 25.90 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। नए आर-केट केंद्र कोटा के सर्वपल्ली राधाकृष्णन भवन राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के विज्ञान भवन मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, भरतपुर के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विभाग राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर के राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय और बीकानेर के स्कूल इनोवेशन हब-महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में खोले जाएंगे।