जनसंघर्ष यात्रा का पोस्टर जारी, कांग्रेस का चुनाव चिन्ह पंजे का निशान, लेकिन सचिन पायलट ने पंजा बंद कर दिखाई मुट्ठी, सियासी मायने?

Rajasthan Politics: सचिन पायलट (Sachin Pilot) 11 मई को  ‘जन संघर्ष यात्रा'( Jan Sangharsh Yatra ) पर निकाल रहे हैं। अजमेर से जयपुर तक की उनकी यह यात्रा 11 मई से शुरू होकर 15 मई तक चलेगी। पायलट ने इसका पोस्टर बुधवार को जारी किया, इसमें सोनिया गांधी की तो तस्वीर है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर नहीं है।

दरअसल सचिन पायलट ने जन संकल्प यात्रा के पोस्टर में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजे के निशान की जगह अपनी मुट्ठी बंद करके खिंचवाई गई फोटो लगाई है। इससे भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि पायलट क्या सियासी संकेत देने की कोशिश कर रहे हैं।