Suratgarh Assembly Election 2023
‘दमदार युवा’: राकेश बिश्नोई (Rakesh Bishnoi)
विधानसभा – सूरतगढ़
जिला- श्रीगंगानगर
मजबूत दावेदारी-(जमीन की राजनीति और संघर्ष की मशाल)
Rajasthan Assembly Election 2023- श्रीगंगानगर(Shrigangangar) जिले की सूरतगढ़(Suratgarh) विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के युवा नेता(Youth Leader) राकेश बिश्नोई (Rakesh Bishnoi)की दावेदारी(Davedar) मजबूत नजर आ रही है। इनकी खास पहचान जमीनी नेता की है। सड़कों पर जनता के लिए संघर्ष करते हुए नजर आते है, तो कहीं अनशन, आंदोलन से आमजन को राहत पहुंचा रहे है। किसानों की फसलों के उचित मूल्य से लेकर बारिश की वजह से फसलों के नुकसान से किसान के दर्द को राकेश ने प्रशासन और सरकार तक पहुंचाने का काम किया है। लगातार क्षेत्र में इनकी सक्रियता देखते ही बनती है, आमजन की जुबान पर राकेश बिश्नोई का नाम नजर आ रहा है। किसान, मजदूर, युवा, और महिलाएं सभी के दिलों में विशेष जगह बनाई है, राजनैतिक विश्लेषक कहते है कि जनसेवक राकेश बिश्नोई की लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी इन पर भरोसा जताती है तो निश्चित ही मजबूती मिलेगी।
विधानसभा सियासी समीकरण
सूरतगढ़ विधानसभा सीट राजस्थान के गंगानगर जिले की एक सीट है, इस विधानसभा सीट में वोटरों की कुल संख्या 227352 है, जिसमे से 120671 पुरुष हैं और 106681 महिलाएं और अन्य हैं। इसके अलावा इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता लिंग अनुपात 88.41 है। 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के राजेंदर सिंह भादू ने 66766 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 26779 मतों के अंतर से हराया था। इस चुनाव में दूसरा स्थान 39987 वोटों के साथ बीएसपी के दंगर राम गेदार को मिला था, तीसरा स्थान 34173 वोटों के साथ कांग्रेस के गंगाजल मील का रहा और 18275 वोटों के साथ एनयूजेडपी को चौथा स्थान को मिला था। 2018 में सूरतगढ़ में कुल 36 प्रतिशत वोट पड़े। 2018 में भारतीय जनता पार्टी से राम प्रताप कासनीया ने आईएनसी के हनुमन मील को 11 वोटों के मार्जिन से हराया था। सूरतगढ़ विधानसभा सीट राजस्थान की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है