Rajasthan में अनशन के एक दिन बाद दिल्ली पहुंचे Sachin Pilot, अगले सियासी स्टैंड पर सस्पेंस बरकरार

Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस(Congress) के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल के समय हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच नहीं होने के खिलाफ अपनी ही सरकार के विरोध में अनशन पर बैठे थे, पायलट कांग्रेस आलाकमान की ओर अनशन नहीं करने की अपील के बाद भी अनशन कर चुके हैं, ऐसे में अब इंतजार हो रहा है कि कांग्रेस आलाकमान क्या निर्णय लेता है, सचिन पायलट भी अनशन के बाद जयपुर से दिल्ली पहुंच चुके हैं लेकिन उनकी दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात होगी इस पर संशय है,

माना जा रहा है कि सचिन पायलट अब कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे या अन्य किसी नेताओं से मुलाकात नहीं करेंगे, बल्कि वे इस बात का इंतजार करेंगे की उन्हें कांग्रेस आलाकमान की ओर से कब बुलावा मिलेगा, दरअसल पायलट दिल्ली में अपने समर्थक नेताओं के साथ मुलाकात जरूर करेंगे, लेकिन कांग्रेस आलाकमान से बुलावा आने पर वे वहां जाएंगे