Sachin Pilot Protest : राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट(Sachin Pilot) ने अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन शुरू कर दिया। इस दौरान वे मौन रहेंगे। उनका अनशन जयपुर के शहीद स्मारक में सुबह 11 बजे शुरू हुआ। यह शाम चार बजे तक चलेगा। सचिन पायलट भाजपा की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शासन में हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार(cm ashok gehlot) के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं। वे सुबह अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचे।
rajsthan congress political crisis- दरअसल धरनास्थल पर लगे पोस्टर से राहुल-सोनिया का फोटो नहीं है। ना ही कांग्रेस का सिंबल है। केवल महात्मा गांधी की फोटो लगाई गई है। उधर, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर दौरा रद्द कर दिया है। वे पायलट से बातचीत करने के लिए आज दोपहर बाद जयपुर पहुंचने वाले थे। अब वह बुधवार को जयपुर आ सकते हैं। उन्होंने कल पायलट की कार्रवाई को पार्टी विरोधी बताया था।