वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका में भारत के मुसलमानों पर दिया यह जवाब

Nirmala Sitharaman In America: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman)ने दावा किया है कि भारत के मुसलमान पाकिस्तान के मुस्लिमों (muslim condition in india) से ज़्यादा तरक़्क़ी कर रहे हैं, अमेरिका में भारत की बारे में कथित नकारात्मक ‘धारणा’ के बारे में किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही, सीतारमण अमेरिका के पीटरसन इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स में सवालों के जवाब दे रही थीं, यहाँ उनसे पूछा गया कि क्या भारत में बन रही धारणा से देश में आने वाला निवेश या पूंजी प्रवाह प्रभावित हो रहा है?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने भारत में मुस्लिमों को लेकर पश्चिम देशों के चलाए जा रहे नकारात्मक एजेंडे को करारा जवाब दिया,  अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में एक कार्यक्रम में सीतारामन ने कहा कि भारत में मुस्लिम पड़ोस में ही रहे पाकिस्तान के मुस्लिमों से बहुत अच्छा कर रहे हैं, सीतारामनअंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की बैठकों में भाग लेने और जी 20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए वॉशिंगटन पहुंचीं, इस बार भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है