Rajasthan News: कांग्रेस के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनाने के लिए अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं, उनकी शिकायत है कि अशोक गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार के मुद्दों पर कोई कोर्रवाई नहीं की है, इस धरने के बीच सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने राजस्थान के गरीब परिवारों को महंगाई से राहत देने का दावा किया गया है, अशोक गहलोत ने अपने वीडियो में जनता को क्या संदेश दिया है, अपने छह मिनट के वीडियो में अशोक गहलोत ने कहा कि उनका प्रयास 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर एक राज्य बनाना है जिसके लिए इस साल के बजट के तहत ऐसी योजनाएं लाई गई हैं जो किसी अन्य राज्य में नहीं है, सीएम गहलोत ने कहा कि लोगों को अपनी योजना के बारे में पता नहीं होता जिससे सरकार के पास पैसा पड़ा रहता है और कई बार अपात्रों को योजना का लाभ मिल जाता है, इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने एक नई पहल की है, राहत और बचत वाले 2023 के बजट की 10 नई परियोजनाओं का लाभ असली हकदार को मिले इसके लिए 24 अप्रैल से राज्यभर में हजारों कैंप लगाए जाएंगे, इसके तहत उन गरीब परिवारों को इन सभी योजनाओं से जोड़ा जाएगा जिन्हें इसका लाभ अब तक नहीं मिला है
इन 10 योजनाओं में पंजीयन के लिए चलेगा कैम्प
- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत गरीब परिवार को 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा.
- बिजली योजना 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त में मिलेगी.
- कृषि उपभोक्ता को हर महीने 2000 यूनिट फ्री दियाजाएगा.
- अन्नपूर्णा पैकेज योजना के तहत गरीब परिवार को फूड पैकेट दिया जाएगा.
- मनरेगा जॉब कार्ड से 125 दिन दिया जाएगा काम.
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत शहरी इलाके में रहने वाले गरीबों को मिलेगा काम.
- सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जिनके पेंशन 1000 से कम हैं वे पंजीयन करवा कर 1000 रुपये करवा सकते हैं.
- चिरंजीवी योजना में अभी तक गरीबों को 10 लाख रुपये बीमा मिल रहा था. अब पंजीयन कराने पर 25 लाख प्रति परिवार बीमा मिलेगा.
- चिरंजीवी में दुर्घटना की स्थिति में 5 लाख का बीमा मिलता था जो अब 10 लाख किया गया है.
- कामधेनु पशु योजना में दो पशुओं के लिए 40 हजार रुपये बीमा दिए जाएंगे अगर उनकी असमय मृत्यु हो जाती है.