Delhi News : आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party, )को राष्ट्रीय दल (Aap National Party)का दर्जा मिलने पर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने मंगवार को सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और वोटरों के साथ आलोचकों को भी बधाई दी, और कहा कि हम कहां से कहां आ गए, ऊपर वाला हमसे कुछ करवाना चाह रहा है, हम तो निमित्त मात्र है, हमारी कोई औकात नहीं है, भगवान ने जीरो से हमें यहां तक पहुंचाया है, भगवान देश के लिए हमसे कुछ करवाना चाह रहा है, केजरीवाल ने कहा कि इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी बनना किसी चमत्कार से कम नहीं है, केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि जैसे कल का ही दिन था जब आम आदमी पार्टी बनी थी, 26 नवंबर 2012 को उनकी पार्टी बनी थी, तब तक कोई नहीं सोच पाया था कि उनका एक विधायक भी होगा, लेकिन अब दो राज्यों में उनकी सरकार है, वर्तमान में देश में 1300 पार्टियां है, जिनमें से केवल छह पार्टियों को ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है, इसमे से सिर्फ तीन पार्टियां ही है जिनकी एक से ज्यादा राज्यों में सरकार है, उनमें से एक आम आदमी पार्टी भी है
दरअसल चुनाव आयोग ने सोमवार को आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया था, दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इस मौके पर जेल में बंद अपनी सरकार के दो पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का भी ज़िक्र किया, अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज खुशी के मौके पर मनीष जी और जैन साहब की याद आ रही है, अगर वे होते तो हमारी खुशी में चार चांद लग जाते, वे संघर्ष कर रहे हैं. इस वक्त देश की सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें मिल कर आम आदमी पार्टी का विरोध कर रही हैं”
दरअसल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का सियासी दर्जा और बढ़ गया है, अगले साल के शुरूआती महीनों में आम चुनाव होने है ऐसे में आम आदमी पार्टी खुद को राष्ट्रीय स्तर पर विकल्प के रूप में पेश कर सकेगी।