Rajasthan Assembly Election 2023: चुनाव में हनुमान बेनीवाल की RLP अरविंद केजरीवाल की AAP पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे?

Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव(Rajasthan Assembly Election 2023) बिल्कुल नजदीक है ऐसे में हर दिन नए सियासी समीकरण बदल रहे है, नेताओं की आपसी मुलाकातों के भी बड़े – बड़े मायने निकाले जा रहे है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि इस बार राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी (RLP)के मुखिया हनुमान बेनीवाल(hanuman Beniwal )की अगली सियासी चाल क्या होगी?

‘ हनुमान ‘ इस बार किसके साथ

राजस्थान की सियासत के भीतर खाने में चर्चा तेज है कि भाजपा – कांग्रेस सहित हर बड़े नेता ने हनुमान बेनीवाल को साधने की कोशिश शुरू कर दी है, राजस्थान की राजनीति में हनुमान बेनीवाल के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोई भी राजनितिक दल हनुमान बेनीवाल को नजरअंदाज करना नहीं चाहता, पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा – रालोपा गठबंधन ने बहुत सी सीटों के नतीजों को प्रभावित किया ऐसे में भाजपा को अब आने वाले विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल की जरुरत महसूस होने लगी है। हनुमान इस बार किसके लिए संजीवनी लेकर आने वाले है यह तो खुद बेनीवाल ही जानते है, लेकिन सियासी पिच पर अब उनकी बेटिंग शुरू हो चुकी है, नेता प्रतिपक्ष बनने के तुरंत बाद दिल्ली पहुंचे राजेन्द्र राठौड़ ने ओम बिड़ला के साथ हनुमान बेनीवाल से भी मुलाक़ात की

बेनीवाल, ओम बिड़ला और राजेन्द्र राठौड़ दोनों के पुराने मित्र माने जाते है. ऐसे में चर्चा तेज हुई कि अब फिर से बेनीवाल और भाजपा में कोई  गठबंधन देखा जा सकता है. लेकिन उसके एक दिन बाद ही बेनीवाल की जो तश्वीरे सामने आई उन तश्वीरो ने सियासी तापमान ज्यादा बढ़ा दिया.

केजरीवाल – बेनीवाल की जोड़ी बदलेगी राजस्थान की सियासत

हनुमान बेनीवाल की बेटी दिया बेनीवाल के जन्मदिन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे, यह पहला मौका था जब केजरीवाल हनुमान बेनीवाल के किसी निजी कार्यक्रम में शामिल हुए, राजस्थान चुनाव को देखते हुए केजरीवाल का बेनीवाल की पार्टी में पहुँचना बड़े सियासी कयासों को जन्म दे रहा है, राजनैतिक विश्लेषक कहते है कि अरविंद केजरीवाल भी राजस्थान में जोर – शोर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके है, इसलिए केजरीवाल के पास भी हनुमान बेनीवाल की डिमांड है

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्रबल शूटर धर्मेन्द्र राठौड़ भी पहुंचे 

हनुमान बेनीवाल की बेटी दिया की इस जन्मदिन पार्टी में अशोक गहलोत के ट्रबल शूटर कहे जाने वाले धर्मेन्द्र राठौड़ भी जयपुर से दिल्ली पहुंचे, धर्मेन्द्र राठौड़ को इस पार्टी में बतौर अशोक गहलोत के प्रतिनिधि के तौर पर देखा जा रहा है,

पायलट गुट के विधायक मुकेश भाखर भी रहे मौजूद 

हनुमान बेनीवाल की इस पार्टी में सचियन पायलट गुट के विधायक मुकेश भाखर भी नजर आए, ऐसे में समझना मुश्किल है कि हनुमान बेनीवाल आखिर कौनसा नया समीकरण बना रहे है, गौतलब है कि समय – समय पर हनुमान बेनीवाल सचिन पायलट के समर्थन में बयानबाजी करते रहते है

मुलाकात के सियासी मायने
दरअसल  हनुमान बेनीवाल की बेटी दीया के जन्मदिन की पार्टी थी, जिसमें देश के बड़े नेता शामिल हुए थे, इसी पार्टी में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने भी शिरकत की, लेकिन इनकी मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं, सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे, हालांकि दोनों ही नेताओं की तरफ से अभी इसको लेकर किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है, वहीं इस पार्टी में अरविंद केजरीवाल के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधिरंजन चौधरी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां,  लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी, आप सांसद संजय सिंह, राजस्थान के लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर, ओबीसी वित्त आयोग चेयरमैन पवन गोदारा, बंजर एवं चरागाह भूमि विकास बोर्ड के चेयरमैन संदीप चौधरी, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

आम आदमी पार्टी भी लड़ेगी चुनाव
बता दें कि इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही इस बार आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही है, आप की सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की प्लानिंग है. वहीं पार्टी में नए सदस्य भी बनाए जा रहे हैं, इस बार आप पार्टी ने राजस्थान की कमान कोटा के नवीन पालीवाल को सौंपी है

rajasthan assembly election 2023 rlp chief hanuman beniwal met aam aadmi party chief arvind kejriwal