Rajasthan Assembly Election 2023: ‘AAP’ का इन 18 विधानसभा सीटों पर होगा ज्यादा असर?

Rajasthan Assembly Election 2023: दिल्ली के बाद  पंजाब में भी आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) की सरकार है। राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर की सीमा पंजाब से लगती है, राजनीतिक विश्लेषक कहते है कि अपनी सरकार का फायदा उठाकर आम आदमी पार्टी इन दोनों जिलों के साथ इनसे सटे बीकानेर जिले में भी बेहतर काम करेगी। इन तीन जिलों की 18 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी की नजर है, वहीं पार्टी यहां इंटरनल सर्वे भी करा चुकी है।

दरअसल सरकार रिपीट करने की पुरजोर कोशिशों में जुटी राजस्थान की कांग्रेस सरकार के लिए अगला विधानसभा चुनाव कठिन होगा। क्योंकि इस बार मैदान में  आम आदमी पार्टी की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। गुजरात में जिस तरह ‘आप’ ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया, वैसे ही समीकरण राजस्थान में बनते दिख रहे हैं। ऐसा हुआ तो भाजपा के लिए सरकार बनाना आसान हो जाएगा।