भरतपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का चौथा स्थापना दिवस मनाया, प्रदेश भर में हुए विभिन्न आयोजन

राजस्थान के भरतपुर जिले  के सारस चौराहा स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(Rashtriya Loktantrik Party ) का चतुर्थ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिले भर से आये कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संयोजक दिनेश सिंह ‘नीटू’ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप हन्तरा द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की मुहिम को लेकर पार्टी की वर्ष 2018 में स्थापना हुई। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदैव प्रदेश के जमीनी स्तर के मुद्दों को राष्ट्रीय पटल पर उठाती रही है। राजस्थान में सकारात्मक विकल्प बन प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर कराना ही पार्टी का ध्येय है। जिला महासचिव सौरभ शर्मा ‘कलसाडा’ ने अपने सम्बोधन में कहा कि पार्टी की विचारधारा को प्रत्येक बूथ स्तर पर पहुंचाने का हमारा ध्येय है।
तत्पश्चात न्यू पुष्प वाटिका स्थित लकी मानसिक विमंदित गृह के बच्चों को व गाड़िया लुहारों के परिवारों को फल एवं मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रेम सिंह फौजदार, रंजीत सिंह ‘ पंचायत समिति सदस्य’, देवी सिंह उसेर, प्रताप सिंह छतरपुर, शुभम चौधरी, सतीश चौधरी सरसैना, अंकित शर्मा, लाल सिंह सरपंच, ओम सत्यवीर, राजकुमार दौलतपुर, छवि, पुष्पेंद्र सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अंत में सभी कार्यकर्ताओं का तेजसिंह फौजदार ने आभार व्यक्त किया। लिहाजा 29 अक्टूबर 2018 को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal)की अगुवाई में आरएलपी पार्टी की स्थापना हुई थी। स्थापना दिवस के मौके पर सांसद बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए अभी तक की तरह भविष्य में भी जनहित से जुड़े मुद्दों को पुरज़ोर उठाने का आह्वान किया है।

 

अब तक सफर

– राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल नागौर से सांसद निर्वाचित हुए
– 3 विधायक बने। खींवसर से नारायण बेनीवाल, मेड़ता से इंदिरा देवी और भोपालगढ़ के पुखराज गर्ग।
– 5 प्रधान, 4 उप प्रधान, एक नगरपालिका अध्यक्ष, 100 से अधिक पंचायत समिति सदस्य, 10 जिला परिषद सदस्य निर्वाचित
– स्थापना के बाद वर्ष 2018 के पहले विधानसभा चुनाव में 57 सीट पर चुनाव लड़ा, 9 लाख 50 हजार से अधिक वोट प्राप्त किए