अजय माकन पर लगाए गए आरोप झूठे और निराधार: दिव्या मदेरणा

Rajasthan Politics: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर जिले के ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा (divya maderna)ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और जलदाय मंत्री महेश जोशी को एक बार फिर निशाने पर लिया है। 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक के बहिष्कार के बाद उठे सियासी बवाल के वक्त से ही दिव्या मदेरणा मुखरता से बात कह रही हैं। शांति धारीवाल के अजय माकन पर पायलट के पक्ष में विधायकों को कन्विंस करने के आरोंपों पर अब पलटवार किया है। दिव्या ने अजय माकन पर लगाए गए आरोपों को झूठा और निराधार करार दिया है।

दिव्या ने शांति धारीवाल और महेश जोशी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- कांग्रेस अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी का आभार प्रकट करने के लिए एक मात्र प्रभारी महासचिव को मंच से बोलने का मौका दिया। वह अजय माकन थे। इस बात से कई को साफ इशारा दे दिया है। इस मंच से धारीवाल और जोशी को साफ संकेत हैं कि अजय माकन पर लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं। पूरी तरह से खारिज कर दिए गए हैं।