Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में आए अशोक गहलोत, प्रस्तावक बने

Congress President Election:- कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(ashok gehlot) मल्लिकार्जुन खड़गे(mallikarjun kharge) के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं, गहलोत खड़गे के प्रस्तावक भी होंगे, खड़गे से उनके घर पर मुलाकात के बाद गहलोत ने मीडिया को कहा कि खड़गे अनुभवी नेता हैं और लगातार चुनाव जीतते रहे हैं, अशोक गहलोत ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में खड़गे ने चुनाव लड़ने का जो फैसला लिया है वह सही है, हम इसका स्वागत करते हैं, हम सब सीनियर नेताओं ने मिलकर उनके समर्थन का फैसला लिया है, उन्होंने कहा कि मेरे लिए पद नहीं पार्टी महत्वपूर्ण है,

गहलोत ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के संबंध में निर्णय लिया है, मैं उनके लिए प्रस्तावक बनूंगा, हम कांग्रेस को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं,मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष हेतु नामांकन भरने से पहले अंबिका सोनी , पवन बंसल, आनंद शर्मा, भूपेंद्रसिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक, पृथ्वीराज चव्हाण, अविनाश पांडे, मनीष तिवारी, राजीव शुक्ला, रघुवीर मीणा आदि वरिष्ठ नेताओं के साथ AICC मुख्यालय में।