Youth Assembly 2022: राजस्थान में पहली बार युवा नेतृत्व को आगे लाने की कवायद (First Time In India – Youth Assembly (Summit And Award-2022) Connecting the leader, Leading the Rajasthan राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर 200 दमदार युवा चेहरों का महाकुम्भ जयपुर में 24 सितम्बर को आयोजित किया गया। फोकस भारत समाचार पत्र व डिजिटल मीडिया द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का नाम है – यूथ असेंबली समिट व अवॉर्ड। देश जब आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे में हमारा सौभाग्य है कि हमारे बीच में ऐसे शख्सियत हैं जिन्होंने हमारी आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, हम स्वतंत्रता सेनानी आदरणीय रामू सैनी जी का सानिध्य पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, अमृत महोत्सव में इससे ज्यादा गर्व की बात क्या होगी कि हमारी राजनीति के वे युवा चेहरे जो इस माध्यम से जनसेवा कर रहे हैं उन्हें हमें आजादी दिलाने वाले हाथों से सम्मानित होने का मौका मिला है। मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी रामू सैनी जी ने सभी युवाओं को सम्मानित किया और सभी राजनितिक दलों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रामअवतार मीणा ने जीता पहला पुरस्कार
Youth Assembly Summit And Award-2022 के पहले चरण में 100 विधानसभाओं से युवाओं में स्पीच कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया। जिसका टॉपिक था-
क्या राजनीति ही जनसेवा का सर्वोत्तम माध्यम है? क्यों और कैसे? जिसमें पहला स्थान राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले की बामनवास विधानसभा से दमदार युवा रामअवतार मीणा ने अपने बेहतरीन और दमदार स्पीच से पहला स्थान प्राप्त किया।