BJP Connection To Udaipur Murder Case- उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी का राजनीतिक कनेक्शन सामने आया है। एक तस्वीर में वह भाजपा के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया(Bulabchand Kataria) के साथ नजर आ रहा है। यह तस्वीर 2018 की है। इसके अलावा BJP अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े एक कार्यकर्ता का एक पुराना पोस्ट भी सामने आया है। इसमें उसने रियाज (Riyaz )को भाजपा कार्यकर्ता बताया है। वही इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सवाल उठाया है, कन्हैयालाल मर्डर का मुख्य आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता है, क्या इसी कारण केंद्र ने जल्दबाजी में एनआईए को जांच सौंपी?
कन्हैया लाल की हत्या से जुड़े कुछ अहम तथ्यों को पवन खेड़ा ने मीडिया के सामने रखा (Pawan Khera On udaipur murder Case) उन्होंने रियाज-बीजेपी कनेक्शन बता सबको चौंका दिया (Udaipur Murder Case) है, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के हवाले से कहा- राजस्थान के उदयपुर में जिस आतंकी रियाज ने कन्हैया लाल की हत्या की उसे लेकर कल से सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें आतंकी रियाज नेता प्रतिपक्ष और पूर्व राजस्थान के गृहमंत्री रहे गुलाबचंद कटारिया के साथ दिख रहा है, इतना ही नहीं भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता इरशाद चैनवाला को टैग करते हुए भाजपा नेता मोहम्मद ताहिर ने फेसबुक पोस्ट पर 2018 में लिखा था कि रियाज भाजपा के कार्यकर्ता हैं, और जब रियाज अत्तारी उमरा करने गए तो भी उनके लिए लिखा कि यह भारत के अमन चैन के लिए उमरा करने गए हैं
इस मामले को लेकर उदयपुर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने कहा कि रियाज हमारी पार्टी का मेंबर नहीं है, भीड़ में कोई भी खड़ा होकर तस्वीर खिंचा सकता है तो ऐसे शख्स को किसी पार्टी से जोड़ा नहीं जा सकता, ये सबकुछ एक साजिश के तहत विपक्षी पार्टी कर रही है, हम किसी भी एजेंसी से जांच के लिए तैयार हैं