नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, उदयपुर की घटना के लिए बताया ज़िम्मेदार, देश से माफी मांगें

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court )ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma )को कड़ी फटकार लगाई है, सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की ही अर्ज़ी पर सुनवाई करते हुए कहा है कि शर्मा के बयान ने पूरे देश को ख़तरे में डाल दिया, शीर्ष न्यायालय ने सुनवाई के दौरान कहा कि नूपुर शर्मा का बयान ही उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण वारदात के लिए ज़िम्मेदार है

कोर्ट ने उन्हें देश से माफी मांगने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि उन्होंने अपने बयान से देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया है। इससे ही देशभर में अशांति फैल गई है।सुप्रीम कोर्ट ने शर्मा की अर्ज़ी ख़ारिज करते हुए उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा है, इसके बाद नूपुर शर्मा ने सर्वोच्च न्यायालय से अपनी अर्ज़ी वापस ले ली।