प्रेरणा: ट्रांसजेंडर बबीता ने 50 लाख की लागत से बनवाया शिव मंदिर, 40 साल पुराना सपना किया साकार

Kinnar Babita- राजस्थान( Rajasthan) के  बाड़मेर (Barmer)में एक मंदिर ऐसा भी है, जिसका निर्माण ट्रांसजेंडर ने कराया है बाड़मेर शहर स्थित भव्य शिव मंदिर(shiva temple)) का निर्माण कराया गया है, जिसका रविवार वैदिक मंत्रोच्चार व रीति रिवाज के साथ में प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या जन सैलाब उमड़ा। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बाड़मेर के किन्नर समुदाय की गादीपति बबीता (Transgender Babita) ने पचास लाख की लागत से शिव मंदिर का निर्माण करवाया है, भगवान शिव, पार्वती, गणेश और नंदी की भव्य मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया।

दरअसल  बबीता बहन ने 40 साल पहले बाड़मेर आने पर यह संकल्प लिया था कि जब कभी भी उनके पास पैसा आयेगा तो वह मंदिर जरूर बनाएगी, किन्नर बबीता बहन ने बताया अपनी गुरु तारा बाई के समाज सेवा के नक्शे कदम पर चलते हुए लोगों के साथ ना केवल अपना स्नेह बनाए रखा बल्कि अपने सपने को साकार कर दिखाया है। होली-दीपावली और किसी के घर में नए सदस्य के आने पर गाने बजाने और दुआए देकर बबीता बहन ने पाई-पाई जोड़ी और इस भव्य मंदिर का निर्माण करवाया, ऐसा नहीं है कि बबिता बहन ने मंदिर और धर्म कर्म की तरफ पहला कदम बढ़ाया हो, बबीता बहन राम मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख की सहयोग राशि भेट की। उससे पहले माता हिंगलाज शक्ति पीठ मंदिर के लिए पांच लाख के गहने, माता रानी भटियानी और मजीसा के दो मंदिरो के लिए गहने भेट कर चुकी हैं। कोरोना के विकट हालातों में भी बबिता बहन ने लोगो की खूब मदद की थी।

 

transgender babita built shiva temple cost 50 lakhs rupees in barmer rajasthan