Davos Agenda Summit: PM मोदी Teleprompter रुक जाने की वजह से आगे नहीं बोले, क्या ये सच है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) के दावोस एजेंडा समिट ( Davos Agenda Summit) में हिस्सा लिया था। इस समिट में पीएम मोदी द्वारा दिए गए संबोधन की एक क्लिप को शेयर करते हुए कांग्रेस ने उनपर तंज कसा है।  कोरोना काल में पीएम मोदी दावोस एजेंडा समिट में वर्चुअली शामिल हुए थे।  जो क्लिप शेयर की जा रही है, उसमें वह अपने संबोधन के दौरान बोलते-बोलते रुक जाते हैं। इस पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने निशाना साधा है। आरोप है कि टेलीप्रॉम्पटर (Teleprompter) रुक जाने की वजह से पीएम आगे नहीं बोले। राहुल गांधी ने लिखा, इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया, वहीं कांग्रेस ने लिखा कि अब टेलीप्रॉम्पटर वाला शख्स बोल रहा होगा कि अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना।

 

 

pm narendra modi teleprompter video rahul gandhi congress attack