असम के CM ने VIP संस्कृति पर जो एक्शन लिया वो राजनीति में बदलाव का संकेत?

CM Himanta Biswa Sarma Video: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार को ट्रैफिक रुकवाने के चलते नगांव जिले के डिप्टी कमिश्नर (DC) को सरेआम खूब फटकार लगाई। यह अलग बात है कि पुलिस ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिहाज से ही ट्रैफिक जाम किया था, लेकिन यह बात सरमा को पसंद नहीं आई। उन्होंने DC को तुरंत यातायात बहाल करने का आदेश दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, हिमंत बिस्वा सरमा नगांव जिले में एक सड़क का शिलान्यास करने आए थे। सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर गुमोथागांव के पास ट्रैफिक जाम कर दिया गया। ट्रैफिक जाम देखकर सरमा नाराज हो गए। उन्होंने अपने सिक्योरिटी गार्ड से DC को बुलाने को कहा, जैसे ही DC सरमा के सामने आए तो उन्होंने डीसी को जोरदार फटकार लगाई। सीएम सरमा ने कहा कि DC साहब ये क्या नाटक है? क्यों गाड़ियां रुकवाई हैं। क्या कोई राजा महाराजा आ रहा है? ऐसा मत करो। लोगों को कष्ट हो रहा है। गाड़ियों को जाने दो। इसके बाद तुरंत जाम को खोल दिया गया और गाड़ियों को जाने दिया गया।

इस घटना को लेकर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “मैंने यात्रा के दौरान लोगों को असुविधा न करने के निर्देश के बावजूद, यातायात रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई. 15 मिनट से अधिक समय तक NH को एम्बुलेंस सहित अवरुद्ध कर दिया था, यह VIP संस्कृति आज के असम में स्वीकार नहीं है”