Alwar Minor Gang Rape -राजस्थान के अलवर जिले में गैंगरेप का शिकार हुई मूक बधिर नाबालिग के पिता से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)ने फोन पर बात की है। प्रियंका गांधी ने पीड़िता के पिता को हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया। यूपी कांग्रेस के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। धीरज गुर्जर (Dheeraj Gurjar) ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। मुख्यमंत्री गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शुक्रवार देर रात ट्वीट कर कहा कि राजनीतिक दलों को जांच होने तक अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए। सीएम नेर कहा कि राज्य सरकार पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कर रही है। ऐसे में राजनीतिक दलों को अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए। सीएम गहलोत ने कहा कि मामले की जांच के लिए डीआईजी स्तर के अधिकारी की अलग से टीम भेजी गई है। जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार करना चाहिए। अलवर में नाबालिग गैंगरेप प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, अलवर एसपी और बालिका का इलाज कर रहे वरिष्ठ डॉक्टरों से संपर्क बना हुआ है। डीजी पुलिस को स्वतंत्र और निष्पक्ष अनुसंधान कर शीघ्र मामले की तह तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
अलवर में जो घटना घटी है वो नाक़ाबिले बर्दाश्त हैं,पीड़िता के पिता जी से @priyankagandhi जी की फ़ोन पर बात हुई है,
उन्हें हर तरह से मदद का भरोसा दिलाने के साथ ही किसी भी प्रकार की सहायता के लिये सीधा सम्पर्क करने के लिए कहा है।1_2— Dheeraj Gurjar (@dgurjarofficial) January 14, 2022
priyanka gandhi took feedback from ashok gehlot on alwar minor gang rape incident cm tweeted