चन्नी नहीं थे तो किसने लिखा राहुल गांधी के भाषण की सूची में उनका नाम?

Rahul Gandhi at Jaipur Congress Rally: जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली के दौरान मंच व्यवस्था के दौरान एक बहुत बड़ी चूक उस वक्त देखने को मिली जब राहुल गांधी(rahul gandhi) को संबोधन के दौरान यह नहीं बताया गया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मंच पर या सभास्थल पर मौजूद नहीं है । ऐसे में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने सात-आठ बार चन्नी का नाम लिया  और इधर-उधर देखते रहे।  बाद में जब चन्नी नजर नहीं आए तो उन्होंने पूछा कि क्या चन्नी यहां नहीं है। तब सभी नेताओं ने हाथ हिलाकर मना किया। सूत्रों के मुताबिक मंच पर मौजूद सोनिया गांधी ने इस मामले में बुलाकर राजस्थान के प्रभारी अजय माकन और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से चर्चा की। साथ ही नाराजगी भी जताई। अब सवाल ये है कि आखिर राहुल गांधी के भाषण की सूची में ये चूक कैसे हो गई ?