अभिनेता विपिन कौशिक ने बताया भारत-चीन वायरल फ़ोटो का सच

फोकस भारत। (Actor Vipin Kaushik)  अभिनेता विपिन कौशिक (Vipin Kaushik) ने बताया भारत-चीन वायरल फ़ोटो का सच (india china viral photo truth)।  दरअसल सोशल मीडिया पर शेयर हो रही एक फोटो में भारतीय सेना का जवान एक शख्स को पकड़े हुए नजर आ रहा है। फोटो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि सेना ने अरुणाचल प्रदेश में 150 से ज्यादा चीनी सैनिकों को बंधक बना लिया था। ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है जब भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हाल में ही टकराव की खबरें आईं थी। चीनी सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा LAC का उल्लंघन कर भारतीय क्षेत्र में घुस गई थी। लेकिन इस तस्वीर का असल सच हम आपको बता रहे है।

दरसल कारगिल में पिछले साल शूट हुई फिल्म LAC का एक सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसको लोगों ने ये कहकर वायरल कर दिया कि कैसे भारतीय फौजियों ने चीनी सैनिकों को बंधक बनाकर उन्हें उनकी सीमा में जाने को मजबूर कर दिया। जिसको काफी पसंद किया गया लेकिन इसकी सच्चाई किसी को नहीं पता थी। फोकस भारत ने जब इस बारे में फिल्म LAC से जुड़े अभिनेता विपिन कौशिक से बात की तो विपिन ने बताया कि पिछले साल कारगिल में जब हम इस फिल्म को शूट कर रहे थे।  उस वक्त भी चाइना से तनातनी का माहौल था लेकिन एक साल बाद अचानक सोशल मीडिया पर फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा और कुछ फोटो गलत तरीके से वायरल हो रही है जिसकी सच्चाई कुछ और है। हम कारगिल में कुछ दिन रह कर के पिछले साल शूटिंग कर चुके हैं सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वह फिल्म से जुड़ी हुई हैं और शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में नहीं बल्कि कारगिल में शूट हुई थी।