फोकस भारत( PM Gati Shakti Launch) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज ‘पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान’ का शुभारंभ किया। 100 लाख करोड़ रुपए की इस योजना के तहत रेल और सड़क समेत 16 मंत्रालयों को डिजिटली कनेक्ट किया जाएगा। इससे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजक्ट्स में तेजी आएगी। इसके तहत शुरुआत में 16 ऐसे मंत्रालयों की पहचान की गई है जो बेसिक इंन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम देखते हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को गति शक्ति योजना का ऐलान किया था। इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि आज दुर्गाअष्टमी है। पूरे देश में आज कन्या पूजन हो रहा है। आज देश की प्रगति को शक्ति देने का शुभकार्य हो रहा है। यह 21वीं सदी के भारत के निर्माण को नई ऊर्जा देगा। विकास के रास्ते की रुकावटों को दूर करेगा और भारत के विकास को गति देगा। गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान भारत को गति देगा। एक पोर्टल से सभी योजनाओं की जानकारी मिलेगी। देसी हेंडिक्राफ्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखेंगे।
Speaking at the launch of #PMGatiShakti – National Master Plan for multi-modal connectivity. https://t.co/ROeC1IaJwl
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2021