फोकस भारत। पंजाब की राजनीति में हलचल रुकने के नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस (Congress) नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ने सरकार से मांग की है कि साल 2015 की बेअदबी मामले में अटॉर्नी जनरल और डीजीपी को हटाया जाए। सिद्धू ने कहा, ‘बेअदबी के मामलों में न्याय की मांग और नशीली दवाओं के व्यापार के मुख्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए साल 2017 में हमारी सरकार आई और उनकी विफलता के कारण, लोगों ने पिछले सीएम को हटा दिया। अब एजी/डीजी नियुक्तियां पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रही हैं। उन्हें बदला जाना चाहिए वरना हम चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.’