भवानीपुर उपचुनाव में जीत के बाद ममता बनर्जी की नज़र अब 2024 पर

फोकस भारत। Mamata Banerjee Bhabanipur Assembly Bypolls पश्चिम बंगाल राज्य की राजनीति में इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो चुका ‘दीदी’ का नाम। भवानीपुर में ममता बनर्जी के चुनाव अभियान का जिम्मा संभालने वाले तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने उपचुनाव के नतीजे के एलान के बाद कहा कि-   “भवानीपुर में ममता बनर्जी की जीत कोई मुद्दा नहीं थी, हमारा लक्ष्य था जीत के अंतर को बढ़ाना और भवानीपुर से पूरे देश को संदेश देना, टीएमसी को इसमें भारी कामयाबी मिली है. अब हमारा लक्ष्य वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को दिल्ली की कुर्सी से हटाना है, वही असली जीत होगी”

राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि ममता इस सीट पर भारी अंतर से जीत कर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक कड़ा संदेश देना चाहती थीं, उन्होंने कहा भी है कि यह खेल भवानीपुर से शुरू होकर केंद्र की जीत पर ही खत्म होगा। मसलन ममता बनर्जी की अब नजरे दिल्ली पर है।