राजस्थान: निजी लैब के लिए पहली बार रैपिड एंटीजन टेस्ट की दरें की निर्धारित, सैंपल देकर 5 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट

फोकस भारत। rajasthan covid 19 antigen test price in private labs to rs 200 राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना टेस्ट रैपिड एंटीजन की कीमतों का निर्धारण कर दिया है। ये टेस्ट अब प्रावइेट लैब में 200 रुपए में किया जा सकेगा। इससे पहले अप्रैल में राज्य सरकार ने आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमत को 500 रुपए से कम करके 350 रुपए की थी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी आदेशों के मुताबिक ये टेस्ट किसी भी प्राइवेट अस्पताल या निजी लैब पर की जा सकेगी। इस टेस्ट को निजी लैब में शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जल्दी और फास्ट रिजल्ट लाना है, ताकि शुरूआती लक्षण दिखने पर मरीज की जांच कर उसका रिजल्ट देख सके और उसका ट्रीटमेंट कर सके। अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों के लिए ये टेस्ट उपयुक्त रहेगा। दरअसल राजस्थान में पिछले माह मई से सरकार ने आरटीपीसीआर के अलावा एंटीजन टेस्ट करवाने को भी मंजूरी दी थी। इस टेस्ट में भी व्यक्ति के नाक और मुंह से सैंपल लेकर उसे एक किट में लगाया जाता है। जिसका रिजल्ट 5 मिनट में आ जाता है। राजस्थान में अभी बड़े स्तर पर सरकार एंटीजन टेस्ट ही करवा रही है।