फोकस भारत। five state assembly elections 2022 bjp election strategy भारतीय जनता पार्टी का मिशन 5 स्टेट्स शुरु हो गया है। जी हां अगले शाल 2022 की शुरुआत में 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उतराखंड, पंचाब, मणिपुर और गोवा (uttar pradesh punjab manipur uttarakhand goa) में होने वाले चुनावों का रोडमैप तैयार करने के लिए भाजपा में बैठकों का दौर जारी है। सूत्रो के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा एक हफ्ते में ऐसी दो बैठकें कर चुके हैं।
भाजपा की चुनावी रणनीति
न्यूज वेबसाइट भास्कर के मुताबिक राज्य स्तर पर चिंतन बैठकों के बाद छोटी टीमें दिल्ली भेजी जाएंगी, जो पार्टी अध्यक्ष नड्डा को स्ट्रैटजी के बारे में बताएंगी। राज्यों से मिले इनपुट के आधार पर केंद्रीय टीम और पार्टी हाईकमान चुनावी राज्यों की रणनीति को फाइनल करेगी। पार्टी संगठन को संदेश भेजा गया है कि अब वे संगठनात्मक काम भी शुरू करें, जो कोरोना की वजह से रुक गए हैं। पूरे देश में भाजपा की यूनिट्स अब 21 से 30 जून के बीच एग्जिक्यूटिव मीटिंग करेंगी, जो वर्चुअल होंगी। राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग सेशन हर संडे सुबह 10:30 से 11:30 के बीच होगा। राज्य स्तर पर मीटिंग मंगलवार और बुधवार को सुबह 10:00 बजे होगी। जिला स्तर पर ट्रेनिंग सेशन गुरुवार, शुक्रवार या फिर शनिवार को सुबह 10:00 बजे होगा। ट्रेनिंग प्रोग्राम का जिम्मा वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत गौतम और मुरलीधर राव को दिया गया है। सभी राज्यों के पार्टी अध्यक्ष और महासचिवों को अपने राज्यों का दौरा 31 जुलाई से पहले पूरा करना होगा।