भारत में कोरोना बीमारी का फूटा विस्पोट, पिछले हफ्ते से कई ज्यादा संक्रमित

फोकस भारत।कोरोना बीमारी का फूटा विस्पोट कई लोग इस हफ्ते मारे गए और पिछले हफ्ते से इस बार बीमरी का अकड़ा 5176 जायदा रहा मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बीते हफ्ते 3 लाख 24 हजार 542 केस आए इससे पहले सात हफ्तों से नए केस में गिरावट दर्ज की जा रही थी। मौत का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा था, लेकिन पिछले हफ्ते 4011 मौत हुईं। इसमें इससे पहले वाले हफ्ते के मुकाबले 422 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।देश में रविवार को 46 हजार 660 केस आए। 48 हजार 369 मरीज ठीक हुए और 490 मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक 85.53 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 79.15 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.26 लाख मरीजों की मौत हुई है और 5.09 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
राजस्थान में रविवार को 1872 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 1813 मरीज ठीक हुए और 10 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 11 हजार 310 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 लाख 92 हजार 945 मरीज ठीक हो चुके हैं, 1989 की मौत हो चुकी है और 16 हजार 376 मरीजों का इलाज चल रहा है।